मानती हूं #या_रब तेरा हर फ़ैसला बेहतर होगा.
मानती हूं #या_रब तेरा हर फ़ैसला बेहतर होगा. लेकिन वो एक शख़्स…जो मांगा है दुआओं में वही तक़दीर में लिख दो तो ये बेहतर होगा…. ❤️
मानती हूं #या_रब तेरा हर फ़ैसला बेहतर होगा. लेकिन वो एक शख़्स…जो मांगा है दुआओं में वही तक़दीर में लिख दो तो ये बेहतर होगा…. ❤️
बहुत भीड़ थी उसके दिल में लेकिन…हम भी “हटो बे” बोल के घुस गए…
चिट्ठियों के दौर का आशिक हुँ ऐ दोस्त, जबाब देर से भी आये तो, मै खफा नही होता।
मेरी तहरीर से लिपटे हुए मेरे ताबूत मत खोल.. अगर लफ़्ज पढ लिये तो ख़ौफ़ से मर जाओगे..
सबसे महान जीत प्रेम की होती है,यह हमेशा के लिए दिल जीत लेती है। thoughts
“रिश्ते निभाने के लिए बुद्धि नहीं”“हृदय की शुद्धि होनी चाहिये”
मत ओझल हो कि बेचैन मेरा दिल💞 हो जाय.दिन पहर लम्हे मेरा तुम बिन खाली जाय।
तुम उनके वादे का ज़िक्र उनसे क्यों करो ‘ग़ालिब’,ये क्या कि तुम कहो और वो कहें कि याद नहीं.
ताजमहल मुहब्बत की आंख से टपका वो आंसू है,जो वक़्त के रुकसार पर आकर जम गया..
…. गलतफहमियाँ बनी रहें तो ही बेहतर है,कुछ सच जीना मुश्किल कर देते हैं..!!