मुर्शीद दुआ करना, वो हमेशा ख़ुश रहे,
मुर्शीद दुआ करना, वो हमेशा ख़ुश रहे, जिसकी यादें हर शाम रुलाती है मुझे।
मुर्शीद दुआ करना, वो हमेशा ख़ुश रहे, जिसकी यादें हर शाम रुलाती है मुझे।
मेरी याद से औझल हो गयी हो तुम.ज़रा याद तो दिलाओ कोन हो तुम? छोड़ कर यूँ तो रहगुज़र में कई गुज़रे मुझेज़रा ठीक-ठीक बताओ कौन हो तुम?
दिल से दिल कभी जुदा नही होते.युही हम किसी पर फिदा नही होते.. मुहब्बत से बढ़कर तो दोस्ती का रिश्ता है…क्योकि सच्चे दोस्त बेवफा नही होते…..😏😏
तेरा मुझसे बिछड़े का फैसला वो याद है मुझे.तेरा मुझसे रक़ीब के लिए लड़ना वो याद है मुझे. तेरा मेरी प्यारी भरी बातो से मुह मोड़ना याद है मुझे.तू आज क्यो उदास है उसके पास जा कर तेरा खिलखिला के हँसना याद है मुझे…..
में उसको साथ अपना वजूद चाहता हूं..अग्नि को साक्षी मान कर बंधना उसको मंगलसूत्र चाहता हूं… वो मेरे साथ जन्मों की साथी बने मरीब चाहता हूं.में उसको दुआओ में ऊपर वाले से माँगकर तस्दीक़ चाहता हूँ.. बस वो मुझे मिले हर जन्म.अब में ऐसा ही नसीब चाहता हूँ।
कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है.जुदाई के बावजूद भी तुझपे अधिकार है. तेरे चेहरे की उदासी😞 दे रही है गवाही.मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है….
मेने चुप 🤫रहने की कीमत… तो अदा कर दी है…अब उनके बोलने के… कुछ हिसाब 🗡️बाकी है…!!
अपनी कलम से दिल💞 से दिल तक कीबात करते हो.सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम सेप्यार करते हो।..
शायर भी अजीब तरह से इश्क फरमातेहै…आंसुओ को दावत पर बुलाते है और दर्दका जश्न मनाते है…!!! 🌹🌹
रुप भी औरत के लिए अजीब सी आफत है,..सुंदर हो तो दुनियाँ सताती है, ना हो तो आईना… !!.