Love Shayari

दिल से दिल💞 कभी जुदा नही होते ….

दिल से दिल कभी जुदा नही होते.युही हम किसी पर फिदा नही होते.. मुहब्बत से बढ़कर तो दोस्ती का रिश्ता है…क्योकि सच्चे दोस्त बेवफा नही होते…..😏😏

Yaad Shayari

तेरा मुझसे बिछड़े का फैसला वो याद है मुझे.

तेरा मुझसे बिछड़े का फैसला वो याद है मुझे.तेरा मुझसे रक़ीब के लिए लड़ना वो याद है मुझे. तेरा मेरी प्यारी भरी बातो से मुह मोड़ना याद है मुझे.तू आज क्यो उदास है उसके पास जा कर तेरा खिलखिला के हँसना याद है मुझे…..

Love Shayari

अब में ऐसा ही नसीब चाहता हूँ।

में उसको साथ अपना वजूद चाहता हूं..अग्नि को साक्षी मान कर बंधना उसको मंगलसूत्र चाहता हूं… वो मेरे साथ जन्मों की साथी बने मरीब चाहता हूं.में उसको दुआओ में ऊपर वाले से माँगकर तस्दीक़ चाहता हूँ.. बस वो मुझे मिले हर जन्म.अब में ऐसा ही नसीब चाहता हूँ।