Motivational Shayari

Hindi Motivational Shayari

hindi motivational shayari

Hindi Motivational Shayari .प्रेरक हिन्दी शायरी . Motivational shayari in hindi for students . Motivational shayari in hindi . Motivational shayari for students . Motivational in hindi for students . Motivational shayari in hindi students .Best Motivational Shayari in Hindi . 2 line motivational shayari in hindi font .4 line motivational shayari in hindi font . Motivational shayari in hindi 140 words . Responsibility shayari in hindi . 2 लाइन प्रेरणादायक शायरी . इंस्पिरेशनल शायरी .Motivational shayari in hindi for success . Safalta ki shayari in hindi Kamyabi ki shayari hindi mai . Success shayari in hindi 2 lines .

💪

सफलता एक घटिया शिक्षक है .
यह लोगों में यह सोच विकसित कर देता है कि वो असफल नहीं हो सकते .

💪

👌👍
जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की.👌👍

💪 Hindi Motivational Shayari

साधारण दिखने वाले लोग ही दुनिया के सबसे अच्छे लोग होते हैं :
यही वजह है कि भगवान ऐसे बहुत से लोगों का निर्माण करते हैं.

💪

किसी वृक्ष को काटने के लिए आप मुझे छ: घंटे दीजिये और मैं पहले चार घंटे कुल्हाड़ी की धार तेज करने में लगाऊंगा .

💪

इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे !!

💪

जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी !!

💪

चीजें खुद नहीं होतीं , उन्हें करना पड़ता है !!

💪

👌👍जीतो ऐसे , जैसे कि तुम्हे इसकी आदत हो, हारो ऐसे जैसे कि आनंद उठाने के लिए एक बदलाव किया हो.👌👍

💪

आप अपनी साख इस बात से नहीं बना सकते कि आप क्या करने जा रहे हैं.

💪

आप कभी भी इतने बूढ़े नहीं हो सकते कि एक नया लक्ष्य ना निर्धारित कर सकें या एक नया सपना देख सकें.

💪

आप जैक-पौट हिट करने का तबतक नहीं सोच सकते जब तक आप मशीन में कुछ सिक्के नहीं डालते.

💪

👌👍
आप प्रेरणा का इंतज़ार नहीं कर सकते. आपको खुद इसके पीछे जाना पड़ेगा.
👌👍

💪

जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है, तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते|

💪

अगर आपको प्यार के कुछ शब्द सुनने है तो,
पहले आपको प्यार के कुछ शब्द केहने भी पड़ेंगे.

💪

सफलता हमेशा अच्छे विचारों से आती हैं और
अच्छे विचार अच्छे लोगों के सम्पर्क से आते हैं.

💪

👌👍
सोच ये ना रखें की मुझे रास्ता अच्छा मिले, बल्कि 👌👍
ये होना चाहिए कि मैं जहां पाव रखूं वो रास्ता अच्छा हो जाए.
👌👍

💪

समर्थन और विरोध केवल,
विचारों का होना चाहिये किसी व्यक्ति का नहीं.

💪

रात भर गहरी नींद आना इतना आसान नहीं,
उसके लिए दिन भर “ईमानदारी” से जीना पड़ता हैं.

💪

पहले खुद से कहो की तुम क्या बनोगे,
फिर वो करो जो तुम्हे करना है.

💪Hindi Motivational Shayari

नज़र का Operation तो Possible है,
पर नज़रिये का नहीं.

💪

उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़ें,
लेकिन उतना ही जहाँ से जमीन साफ़ दिखाई देती हो।

💪

अपनों को हमेशा अपना होने का अहसास दिलाओ वरना
वक़्त आपके अपनों को आपके बिना जिना सिखा देगा.

💪

जब मैं और तुम मिलें, तो किसी और की बात क्यों करें #Success

💪

जब कदम थक जाते हैं, तो हौसला साथ देता है, जब सब मुँह फेर लेते हैं, तो खुदा साथ देता है

💪

बार–बार टूटने के बाद, अब भी मुझमें है हिम्मत संभलने की यकीं है मुझे पा लूँगा अपनी👌👍 मंजिल, पार करके हर मुसीबत गर साथ है मेरे, मेरे खुदा की नेमत

💪

जिंदगी गुजारने के दो तरीके है, जो पसंद है इसे हासिल करलो या जो हासिल है इसे पसंद करलो

💪

स्वभाव रखना है तो उस दीपक की तरह रखो जो बादशाह के महल में भी उतनी रौशनी देता है जितनी किसी गरीब की झोंपड़ी में।

💪

सपने देखो और उन्हें पूरा करो, आँखों में उम्मीद के ख़्वाब भरो उपनी मंजिल खुद तय👌👍 करो, इस बेदर्द दुनिया से मत डरो
👌👍

💪

आँखों में जीत के सपने हैं, ऐसा लगता है अब जिंदगी के हर पल अपने हैं

💪

जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते उनके हीं सितारे चमकते हैं, जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते

💪

मंजिले बहुत है और अफ़साने भी बहुत है, जिंदगी की राह में इम्तिहान भी बहुत है, मत करो दुःख उसका जो कभी मिला नही दुनिया में खुश रहने के बहाने भी बहुत है।

💪

👌👍
उसूलों पे जहाँ आँच आये वहां टकराना ज़रूरी है, जो ज़िन्दा हों तो फिर ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है
👌👍

💪 Hindi Motivational Shayari

चलता रहूँगा पथ पर, चलने में माहीर हो जाऊँगा, या तो मंज़िल मिल जायेगी,या अच्छा मुसाफिर बन जाऊँगा ।

💪

जिंदगी में कुछ फैसले हम खुद लेते हैं, और कुछ हमारी तकदीर! बस अंतर तो सिर्फ इतना है कि, तकदीर के फैसले हमें पसंद नहीं आते और हमारे फैसले तकदीर पसंद नहीं करती

💪

मज़िल पाना तो बहुत दूर की बात है, गरूर में रहोगे, तो रास्ते भी न देख पायोगे

💪

भरोसा बहुत बङी पूँजी है यूँ ही नहीं बाँटी जाती यह खुद पर रखो तो ताकत और दूसरे पे रखो तो कमजोरी बन जाता हे

2 line motivational shayari in hindi font .4 line motivational shayari in hindi font . Motivational shayari in hindi 140 words . Responsibility shayari in hindi . 2 लाइन प्रेरणादायक शायरी . इंस्पिरेशनल शायरी .Motivational shayari in hindi for success . Safalta ki shayari in hindi Kamyabi ki shayari hindi mai . Success shayari in hindi 2 lines .Hindi Motivational Shayari .

About ® Kashyan Ji

Hey! I'm R Kashyan Ji . I am a Growth Hacker ⚠️ who helps companies devise the perfect growth hacks and marketing strategies for their products and execute them to perfection. I have helped companies save millions in their marketing spending and grow to the following levels.
View all posts by ® Kashyan Ji →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *