I Miss you shayari Hindi :- Miss you shayari के इस बेस्ट शायरी कलेक्शन में आपका स्वागत है दोस्तों, आज हम यहाँ पर I miss you hindi shayari का बेहतरीन कलेक्शन हिंदी में इमेजेस के साथ साझा कर रहे हैं, जिसे आप अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और पिंटरेस्ट पर भी शेयर कर सकते हैं।
आप क्या जानो हम आपको कितना याद करते है, हरपाल आपकी फर्याद करते है, रोज़ खत लिखते है कार्टून नेटवर्क को, आप को दिखाने की माँग करते है. |
इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है, खामोशियो की आदत हो गयी है, न सीकवा रहा न शिकायत किसी से, अगर है तो एक मोहब्बत, जो इन तन्हाइयों से हो गई है..! |
नजरे मिल जाती है, मगर नजरिया नहीं, प्यार हो जाता है, मगर उसका एहसास नहीं, एसा क्यों होता है जिन्दगी में की- दोस्त हज़ार मिल जाते है, मगर एक सच्चा जीवनसाथी नहीं…… |
चाँदनी चाँद करता है चमकना सितारोँ को पडता है मोहब्बत आँखे करती है तडपना दिल को पडता है| |
कुछ सालों बाद नाजाने क्या समां होगा, नाजाने कौन दोस्त कहाँ होगा, फिर मिलना हुआ तो मिलेंगे यादों में, जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में | |
ना करो वो वादा जो पूरा ना हो सके, ना चाहो उसे जिसे पा ना सको, प्यार कहा किसीका पूरा होता है, पहेला प्यार अकशर अधुरा ही होता है!!!! |
नजर मिलाकर मेँरे पास आकर लुट लिया। नजर हटी ही नहीँ थी कि फिर मुस्कुराकर लुट लिया । |
जो हमारा प्यार है, उन्हे किसी और से प्यार है, बस हार गये हम यह जानकार, की जिससे उन्हे प्यार है, वो हमारा यार है … |
चाहने से कोई चीज़ अपनी नही होती, हर मुस्कुराहट खुशी की नही होती, अरमान तो भूख होती है दिल मे, मगर कभी वक़्त तो कभी किस्मत सही नही होती…. |
हर नई सुबह का नया नज़ारा, ठंडी हवा लेके आई पैगाम हमारा, जागो,उठो,तैयार हो जाओ, खुशियो से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा. |
जब जब में लेता हूँ साँस तू याद आती है, मेरी हर एक साँस मे तेरी खुश्बू बस जाती है, कैसे कहूँ तेरे बिना में ज़िंदा हूँ, क्यूंकी हर साँस से पहले तेरी खुसबु आती है |
हमने भी कभी प्यार किया था, थोड़ा नही बेशुमार किया था, दिल टूट कर रह गया, जब उसने कहा, अरे मैने तो मज़ाक किया था… |
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको हम तो कुछ भी देने के काबिल नहीं, देनेवाला हज़ार खुशिया दे आपको! |
गम ना कर ज़िंदगी बहुत बड़ी है, चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है, बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख, तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है… |
प्यार मे कोई दिल तोड़ देता है दोस्ती मे कोई भरोसा तोड़ देता है ज़िंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखे जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है… |
तू चाँद और मैं सितारा होता, आसमान में एक आशियाना हमारा होता, लोग तुम्हे दूर से देखते, नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता.. |
किस्मत पर एतबार किसको है मिल जाय ख़ुशी तो इंकार किसको है कुछ मेरी मजबूरियां हैं मेरी जान, वरना जुदाई से प्यार किसको है! |
हम कहा थे इतने दिनों से …खुद हमको ही मालूम न था … ये वक्त भी क्या गुल खिलाती हे हमको कुछ याद ही नहीं … ज़िन्दगी के कुछ पल भी अजीब सी होती है खुद ही सो जाती हे… जागना चाह तो आंख खुली ही नहीं जब जागा तो कुछ याद्द ही नहीं … |
लोगों ने कहा की मैं शराबी हूँ, मैने कहा उन्हो ने आँखों से पिलाइ है. लोगों ने कहा की मैं आशिक़ हूँ, मैने कहा आशिक़ी उन्हो ने सिखाई है. लोगों ने कहा राहुल तू शायर दीवाना है, मैने कहा उनकी मोहब्बत रंग लाई है. |
काश मेरी ज़िन्दगी का अंत कुछ इस तरह हो की मेरी कबर पे बना उनका घर हो वो जब जब सोये ज़मीन पर मेरे सीने से लगा उसका सर हो! |