Love Shayari

Premika ke liye Shayari

Shayari

Premika ke liye Shayari : – प्रेमी प्रेमिका की शायरी के इस बेस्ट शायरी कलेक्शन में आपका स्वागत है दोस्तों, आज हम यहाँ पर प्यार मोहब्बत प्रेमिका को याद करते हुए शायरी के लिए सच्चा प्यार करने वाली शायरी हिंदी में का बेहतरीन कलेक्शन हिंदी में इमेजेस के साथ साझा कर रहे हैं, जिसे आप अपने दोस्तों के साथ दोस्त को बेहद प्यार बढ़ाने वाली शायरी Status व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और पिंटरेस्ट पर भी शेयर कर सकते हैं।

Premika ke liye Shayari

गम ने हसने न दिया, ज़माने ने रोने न दिया!

इस उलझन ने चैन से जीने न दिया!

थक के जब सितारों से पनाह ली!

नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया!

 

आज तेरी याद हम सीने से लगा कर रोये ..

तन्हाई मैं तुझे हम पास बुला कर रोये

कई बार पुकारा इस दिल मैं तुम्हें

और हर बार तुम्हें ना पाकर हम रोये

 

एक अजीब सा मंजर नज़र आता हैं …

हर एक आँसूं समंदर नज़र आता हैं

कहाँ रखूं मैं शीशे सा दिल अपना ..

हर किसी के हाथ मैं पत्थर नज़र आता हैं

 

तेरा हुस्न जब से मेरी आँखों में समाया है,

मेरी पलकों पे एक सुरूर सा छाया है,

मेरे चेहरे को हसीन नूर देने वाले,

ये तेरे दीदार के लम्हों का सरमाया है!

 

उतरा है मेरे दिल में कोई चाँद नगर से,

अब खौफ ना कोई अंधेरों के सफ़र से,

वो बात है तुझ में कोई तुझ सा नहीं है,

कि काश कोई देखे तुझे मेरी नजर से।

 

जब जरूरत हो सहारे की

तब कोई हाथ नहीं देता

वक़्त पर क्यों कोई

कभी साथ नहीं देता

 

अगर मैं तुमसे तारों को जमीं पर लाने को!

कहूं तो मुझे पूरा यकींन है कि!!

तुम आसमान को मेरे कदमों तले बिछा दोगे!

तुम सबसे जुदा हो इसलिए मुझे तुम पर भरोसा है!!

 

खुद को समेट के,

खुद में सिमट जाते है हम,|

जब याद तेरी आती है,

फिर से बिखर जाते है हम| ,

 

जादू है उसकी हर एक बात में,

याद बहुत आती है दिन और रात में,

कल जब देखा था सपना रात में,

तब भी उसका ही हाथ था मेरे हाथ में| ,

 

आज फिर मुमकिन नही कि,

मैं सो जाऊँ;

यादें फिर बहुत आ रही हैं,

नींदें उड़ाने वाली! ,

 

आज फिर मुमकिन नही कि,

मैं सो जाऊँ;

यादें फिर बहुत आ रही हैं,

नींदें उड़ाने वाली! ,

 

इक तेरी याद का आलम

है कि बदलता ही नहीं

वरना वक़्त आने पे

हर चीज़ बदल जाती है ,

 

तेरी जरूरत, तेरा इंतजार

और ये तन्हा आलम,

थक कर मुस्कुरा देती हूँ,

मैं जब रो नहीं पाती हूँ !! ,

 

उसे मैं याद आता तो हूँ

फुरसत के लम्हों मे फराज़ !

मगर ये हकीकत है,

के उसे फुरसत नहीं मिलती ,

 

प्यार का रिश्ता भी

कितना अजीब होता है,

मिल जाये तो बातें लंबी

और बिछड़ जायें तो यादें लंबी| ,

 

तुम्हारी कसम मेरे सनम

अब हिम्मत नहीं हारेंगे !

मर जायेंगे मगर तेरे सिवा

किसी और को नहीं चाहेंगे !,

 

जागना भी कबूल हैं

तेरी यादों में रात भर,

तेरे एहसासों में जो सुकून है

वो नींद में कहाँ | ,

 

तेरे दिल का मेरे दिल से,

रिश्ता अजीब है !

मीलों की दूरियां

और धड़कन करीब है !,

 

कभी तुम्हरी याद आती है

तो कभी तुम्हारे ख्व़ाब आते है

मुझे सताने के सलीके तो तुम्हें

बेहिसाब आते है !!,

 

कैसे अजीब लोग बसते हैं

तेरे शहर में,

शौक ए दोस्ती भी रखते हैं

और याद भी नहीं करते| ,

 

ज़माने के सवालों को

मैं हस के टाल दूँ फराज़

लेकिन नमी आंखों की कहती है,

मुझे तुम याद आते हो ,

 

दिल की किताब में गुलाब उनका था,

रात की नींद में ख्वाब उनका था,

कितना प्यार करते हो जब हम ने पूछा…

मर जाएंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था|,

 

आपकी परछाई हमारे दिल में है,

आपकी यादें हमारी आँखों में हैं,

आपको हम भुलाएं भी कैसे,

आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं।,

 

आज हद हो गयी प्यार की,

और तेरे इंतज़ार की,

तुम आयी ना वादा करके,

घडी गुज़र गयी बहार की | ,

 

अक्सर जब हम उनको याद करते हैं,

अपने रब से यही फरियाद करते हैं,

उम्र हमारी भी लग जाए उनको,

क्योंकि हम उनको

खुद से भी ज़्यादा प्यार करते है| ,

 

इज़ाज़त हो तो लिफाफे में रखकर,

कुछ वक़्त भेज दूं,

सुना है कुछ लोगों को फुर्सत नहीं है,

अपनों को याद करने की| ,

 

कुछ कर अब मेरा भी

इलाज ऐ हकीम-ए-मुहब्बत,

हर रात वो याद आता है

और मुझसे सोया नहीं जाता ,

 

घर बना के मेरे दिल में

वो इस कदर चली गयी,

ना तो खुद रहती है और ना

किसी और को रहने देती है| ,

 

ऐ जिंदगी ख़त्म कर

अब ये यादों के सिलसिले,

में थक सा गया हूँ

दिल को तसल्लियाँ देते-देते| ,

 

तुम्हारी आँखों की गहराई में,

खोना चाहता हूँ मैं,

भरकर तुम्हे अपनी बाहों में,

सोना चाहता हूँ मैं,

 

हो जाओ गर तनहा कभी

तो मेरा नाम याद रखना,

मुझे याद हैं सितम तेरे,

तू मेरा प्यार याद रखना| ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *