आज हम आपके लिए Bepanah Mohabbat Shayari in Hindi | Bepanah Mohabbat Shayari in Hindi ले के आये हैं यह मोहब्बत की शायरी हम आप सभी Lovers के लिए ही ले के आये हैं …
Mohabbat Shayari in Hindi
मुहब्बत में कितने अफसाने बन जाते,
शमां जिसको जलाती है परवाने बन जाते,
हासिल करना इश्क कि मंजिल नही होती,
किसी को खोकर लोग दिवाने बन जाते.
मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी
तेरा नाम सुन कर,
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है
तो सोच तुझसे कितनी होगी…
परछाई आपकी हमारे दिल में है,
यादे आपकी हमारी आँखों में है,
कैसे भुलाये हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में है।
मेरा दिल इक दीया,
तुम इसकी बाती प्रिये,
कहाँ मिलेगा तुम्हें,
मुझसा जीवनसाथी प्रिये।
परछाई आपकी हमारे दिल में है,
यादे आपकी हमारी आँखों में है,
कैसे भुलाये हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में है।
Best Mohabbat Shayari in Hindi
💝जो मुझे, मुझसे ही प्यारी है💝
💘वो खुशी तुम्हारी है💘
कितना प्यार है तुमसे, ये कैसे कहूं
💚बस इतना समझ लो💚
💜मुझे मेरी हंसी से ज़्यादा💜
💗तुम्हारी हंसी प्यारी है💗,
तुम्हारी👧 हर अदा को
💔सलाम करता हूं
आज से मैं, मेरी जिंदगी
💙तुम्हारे नाम💕 करता हूं,
तुमसे👧 मेरी हर खुशी है
तुमसे ही पूरी होती हर कमी है
मुझे ज़िन्दगी से बहुत💗 प्यार है
और तुमसे ही मेरी💞 ज़िन्दगी है ,
Mohabbat Shayari in Hindi for Girlfriend
आपकी मुस्कान👸 हमारी कमजोरी है
🌹कह ना पाना हमारी मजबूरी है.🌹
आप क्यों नहीं समझते इस 💚जज़्बात को
💝क्या खामोशियों को ज़ुबान देना ज़रूरी है,
प्यार क्या है ना पूछों तुम मुझसे
क्या बताने से मान जाओगे
यूं बताने से फायदा भी नहीं
कर के देखो तो जान जाओगे,
बेइंतहा मोहब्बत शायरी 💝
तेरी अदाओं से प्यार है
तेरी निगाहों से प्यार है
तेरे होने से होती है ज़िंदगी में खुशी
इतना तेरे एहसास से प्यार हैं ,
मोहब्बत है कितनी ज्यादा तुमसे
कहो तो सारे जहाँ को बता दूँ
तू करदे हाँ एक बार
तेरे कदमो में आसमा बिछा दूँ ,
खूबसूरत मोहब्बत शायरी Hindi
यूँ तो सपने बहुत हसीन होते है
पर सपनो से प्यार नहीं करते
चाहते तो तुम्हे हम आज भी है
बस इज़हार नहीं करते ,
-
यह भी ज़रूर पढ़ें –
कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा ,
Bepanah Mohabbat Shayari in Hindi
कुछ दूर मेरे साथ चलो
हम सारी कहानी कह देंगे
समझे ना तुम जिसे आँखों से
वो बात मुँह जबानी कह देंगे ,
आँखों से आँखे मिलाकर तो देखो
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो
सारे जहां की खुशिया तेरे दामन में रख देंगे
हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो ,
नज़ारे मिले तो प्यार हो जाता हैं
पलके उठे तो इज़हार हो जाता हैं
न जाने क्या कशिश हैं चाहत में
के कोई अनजान भी हमारी,
ज़िन्दगी का हक़दार हो जाता हैं ,
रब से आप की ख़ुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगे
चलो आप से उमर भर कि मोहब्बत मांगते हैं
💘Love happy propose day.💋,
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,
देर हो गयी याद करने में जरूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो।,
Bepanah Mohabbat Shayari Hindi
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।,
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया,
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया,
हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा,
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया।,
अगर मै हद से गुज़र जाऊ तो मुझे माफ़ करना,
तेरे दिल में उत्तर जाऊ तो मुझे माफ़ करना,
रात में तुझे देख के तेरे दीदार के खातिर,
पल भर जो ठहर जाऊ तो मुझे माफ़ करना!!!!,
मेरी हर खता पर नाराज़ न होना,
अपनी प्यारी सी मुस्कान कभी न खोना,
सुकून मिलता है देखकर आपकी मुस्कराहट को,
मुझे मौत भी आये तो भी मत रोना!,
ज़िन्दगी में याद हमारी बहूत आएगी !
प्यारे सफर की हर ख़ुशी रुक जाएगी !
अगर तलाश करोगे हमसे अच्छा कोई दोस्त !
तो निगाहे दूर तक जाएगी फिर लौट आएगी !!,
दूरियों से फर्क नहीं पड़ता बात तो
दिलो की नजदीकियों से होती है !
दोस्ती तो कुछ आप जैसो से है वरना
मुलाकात तो जाने कितनो से होती है !!,
माना की भूल हो गई हमसे सनम !
पर इस तरह ना रूठो हमसे सनम !
एक बार नजरे उठा के देखो हमे !
फिर दुबारा ना करेंगे ये खता ऐ सनम !!,
दोस्तों में दूरियां तो आती रहती है
फिर भी दोस्ती दिलो को मिलाती रहती है
वो दोस्ती ही क्या जो नाराज़ ना हो पर
सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना लेती है !!,
बहुत उदास है कोई तेरे जाने से !
हो सके तो लौट आ किसी बहाने से !
तू लाख खफा सही मगर एक बार तो देख !
कोई टूट सा गया है तेरे दूर जाने से !!,
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,
देर हो गयी याद करने में जरूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल दिल से मिटा दो।,
आज मैंने खुद से एक वादा किया है,
माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है,
हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ-साथ,
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है।,