Mahakal Shiv Shayari

Har Har Mahadev Shayari in Hindi

Har Har Mahadev Shayari in Hindi

Har Har Mahadev Shayari in Hindi :- हर हर महादेव शायरी इन हिंदी  के इस बेस्ट शायरी कलेक्शन में आपका स्वागत है दोस्तों, आज हम यहाँ पर महादेव शायरी हिंदी Attitude का बेहतरीन कलेक्शन हिंदी में इमेजेस के साथ साझा कर रहे हैं, जिसे आप अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और पिंटरेस्ट पर भी शेयर कर सकते हैं।

 

शेरो वाली दहाड़ फ़िर सुनाने आए हैं,
आग उगलने को फ़िर परवाने आये हैं।
रास्ता भी छोड़ दिया स्वयं काल ने,
जब देखा उसने “महाकाल” के दीवाने आए हैं।

महाकाल के भक्तों से पंगा,
और भरी महेफिल में दंगा मत करना
वरना करूँगा चौराहे पे नंगा
और भेजूँगा तेरी अस्थियों को गंगा।

Mahakal Shayari In Hindi
Mahakal Shayari In Hindi

वो अजन्मे हैं, उनका ना आदि हैं ना अंत हैं,
अविनाशी हैं, कालोपरि हैं,
पंच महाभूतो के नाथ “भूतनाथ” हैं
वो कालो के काल महाकाल हैं वो।




लोग कहते हैं किसके दम पे उछलता हैं तू इतना,
मैंने भी कह दिया जिनकी चिलम के,
हुक्के की दम पर चल रही ये दुनिया हैं,
उन्हीं महाकाल के दम पे उछलता ये बंदा हैं।

तेरी जटाओं का एक छोटा सा बाल हूँ,
तेरे होने से मैं बेमिसाल हूँ।
तेरे होते मुझे कोई छू भी ना पाये,
क्योंकि मेरे भोलेनाथ, मैं तेरा लाल हूँ।

भुलेंगें वो भुलाना जिनका काम हैं,
मेरी तो महाकाल के बिना गुजरती नही शाम हैं।
कैसे भूलूँ मैं महाकाल को,
जो मेरी जिदगी का दुसरा नाम हैं।

 

वो गुरु हैं मेरा, वो मित्र हैं मेरा,
वो साथ हैं मेरा, वो विश्वास हैं मेरा,
वो मार्गदर्शक हैं मेरा, वो शासक हैं मेरा,
वो मेरा, मैं उसका, वो महाकाल हैं मेरा।

सर्पों के बीच रहने वाला क़लापी,
दिगम्बर, मशान ही मेरा मूल स्थान हैं
रूद्र, अघोरा मेरे रूप हैं,
मैं प्रलय रूद्र हूँ, मैं महाकाल हूँ।

ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना,
हम तेरी जन्नत के मोहताज नही।
हम गुरू भोलेनाथ के चरणों के वासी हैं
वहाँ तेरी भी कोई औकात नही।


महादेव के दरबार में, दुनिया बदल जाती हैं,
रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती हैं।
लेता हैं जो भी दिल से, महादेव का नाम
एक पल में उसकी, तकदीर बदल जाती हैं।

वो समंदर ही क्या जिसका कोई किनारा ना हो,
वो इबादत ही क्या जिसमे महाकाल नाम तेरा हैं हो।
सरगम की सब धुन कानो को लगती हैं मधुर,
वो धुन ही क्या जिसमे महाकाल नाम पुकारा ना हो।
कहते हैं मारता नहीं सबको बचाता हैं महाकाल तू जहां में,
वो इंसान ही क्या जो महाकाल तेरे नाम का दिवाना ना हो।

 महादेव शायरी हिंदी Attitude
महादेव शायरी हिंदी Attitude

काट देंगे वो हाथ जो मिटाये नाम महाकाल का,
चुम लोंगे वो हाथ जो लिखे नाम महाकाल का।
कितने प्यारे हैं वो लोग, जो लेते हैं रोज नाम महाकाल का
अगर दम हैं तो ये Message को इतना भेजो की,
दुनिया के हर कोने में गुँजे नाम महाकाल का।

 

मौत को मैं मुठ्ठी में रखता हुँ,
मेरे हर सास को सावधान रखता हुँ।
अरे ! कोई मेरे अरमानों की होली क्या करेगा
महाकाल का भक्त हुँ,
दिल में सुलगता समशान रखता हुँ।

 

भूल कर एक भक्त के दर काल आ गया,
उस भक्त की जुबां पर महाकाल आ गया
सुनकर महाकाल का नाम काल बेहाल हो गया।

 

भटक भटक के ये जग हारा,
संकट में दिया ना कोई साथ।
सुलझ गई हर एक समस्या,
महाकाल ने जब पकड़ा हाथ।

 

नीम का पेड़ कोई चन्दन से कम नही,
उज्जैननगरी कोई London से कम नही,
जहाँ बरस रहा है मेरे महाकाल का प्यार,
वो दरबार भी कोई जन्नत से कम नही।

जख्म भी भर जायेगे, चेहरे भी बदल जायेगे,
तू करना याद महाकाल को,
तुझे दिल और दिमाग में,
सिर्फ और सिर्फ महाकाल नजर आयेगे।

Mahakal Shayari 2 Line
new-mahakal-status-in-hindi-2021

करनी हैं महाकाल से गुजारिश,
आपकी भक्ति के बिना कोई बन्दगी ना मिले।
हर जन्म मे मिले आप जैसा गुरू
या फिर ये जिन्दगी ना मिले।

 

Tagged , , ,

About ® Kashyan Ji

Hey! I'm R Kashyan Ji . I am a Growth Hacker ⚠️ who helps companies devise the perfect growth hacks and marketing strategies for their products and execute them to perfection. I have helped companies save millions in their marketing spending and grow to the following levels.
View all posts by ® Kashyan Ji →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *