Mahakal Shiv Shayari

Mahakal Shayari | Mahakal Shayari in Hindi

Mahakal shayari in hindi . Mahakal shayari 2 line . Mahakal shayari . Mahakal shayari girl . Mahakal shayari image hindi . Top 10 mahakal status in hindi . Mahakal status in hindi . Mahakal shayari fb .

ना सरकार मेरी है ! ना रौब मेरा है ! ना बड़ा सा नाम मेरा है !
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है ,
मै “हिन्दुस्तान” का हूँ…. और “हिन्दुस्तान” मेरा है…जय हिन्द
चीलम और चरस के नाम से मत कर बदनाम ऐ दोस्त !
महादेव को इतिहास उठा के देख ले महाकाल ने जहर पिया था गांजा चरस नहीं।
जय महांकाल ।
कोई #दौलत का दीवाना? ,,, कोई #शोहरत का दीवाना? ,,,#शीशे
सा मेरा #दिल ♡♡ ,,, मैं तो सिर्फ ••#महादेव?? •• का #दीवाना
!! ? हर हर महादेव ?
भोलेनाथ वो मिटते_मिटते ‘मिट गऐ,
जिनको खुद पर ‘गुमान था!
वो डूबते_डूबते भी ‘बच गऐ ,
जिन पर?भोलेनाथ तूं मेहरबान था।
मैं #आरम्भ हूँ, मैं ही#अंत हूँ
मैं ही #जीवन हूँ, मैं ही #मृत्यु हूँ
मैं #नीलकंठ हूँ, #नारायण मैं हूँ
मैं केवल #देव नहीं #महादेव हूँ
काल कपाल#महाकाल प्रभु तेरा #श्रृंगार और #अंदाज औरो से #निराला है…
तभी तो तू #मन को भाता है….सब मठ-#मन्दिरों के वासी है तू #श्मशान में धूनी रमाता है ।।
हरहरमहादेव#ॐनमःशिवाय् #जयश्रीमहाकाल
??हर शहर की गली गली मेहर काल का डेरा है ,
मुझे किस चीज़ से डर,
मेरे उपर तो महाँकाल का पहरा है…
प्रलय उनका ऐसा जेसे “#जन्नत” का नजारा हो….,,
तिनका भी #हीरा बन जाये जब मेरे “महाँकाल” का #सहारा हो..!!
llॐll?#जयश्रीमहाँकाल?llॐll
फकीर मिज़ाज़ हूँ मैं, अपना अंदाज औरों से जुदा रखता हूँ..??
लोग #मंदिर #मस्जिदों में जाते है,
मैं अपने #दिलमें “”#महाकाल“” रखता हूँ..?? ??#
महाकालभक्त?? #हरहरमहादेव#ॐनमः_शिवाय्
”माया” को चाहने वाला,
“बिखर” जाता है..और”महादेव ” को चाहने वाला,
“निखर” जाता है..हर हर महादेव ?????
हरहरमहादेव #ॐनमःशिवाय्#जय श्री महाकाल
जमाना क्या मौत से डरायेगा हमें…हम तो भस्म मस्तक पर लगाया करते है..
.भक्त हे हम वो MAHADEV के जो तान्डव रचाया करते हे….? ?
????? #हरहरमहादेव#ॐनमःशिवाय् #जयश्रीमहाकाल
#मुझे जरूरत नहीं उस इन्सान की जो मतलब के लिए साथ हो#
मैं खुश हूँ अपने #महाकाल?? के साथ जो बिना मतलब के मेरे साथ है!??
हरहरमहादेव #ॐनमःशिवाय्
वो दिन मुझे कभी मत दिखाना मेरे #महाकाल??,
की मुझे खुद पर #गुरुर आजाये..
रखना मुझे सबके #दिलो❤ में इस तरह ,
की हर कोई #दुआ देने में #मजबूर हो जाये।।??
शिवजी के दरबार में, दुनिया बदल जाती है,
रहमत से हाथ की,लकीर बदल जाती है लेता है जो भी दिल से,
शिवजी का नामएक पल में उसकी,तकदीर बदल जाती है??
कहते है साँस लेने से #जान आती है #साँस ना लो तो जान जाती है
मैं कैसे कह दू कि सिर्फ सासो के #सहारे ही#ज़िंदा हूमेरी तो
साँस भी #महादेव बोलने के बाद आती है
जिद पर अड़ जाए तो रुख मोड़ दे तुफानो के…..??
अभी तुमने तेवर ही कहा देखे हैं महाकाल के दीवानों के….???
हरहरमहादेव#ॐनमःशिवाय् #जयश्रीमहाकाल
किस्मत में जो लिखा होता है..वो तो सबको मिलता है.पर जोकिस्मत
में नही लिखा होता है वो ” महाँकाल बाबा के दरबार”में मिलता है।
हरहरमहादेव#ॐनमःशिवाय् #जयश्रीमहाकाल
भगवान से कुछ मांगना ही है तो हमेशा अपनी माँ? के सपने पूरे होने की दुआ
माँगना तुम खुद बे खुद आसमान की ऊंचाइया छु लोगे..??
हरहरमहादेव#ॐनमःशिवाय् #जयश्रीमहाकाल

Mahakal shayari in hindi

फुरसत नहीं है इंसान को घर से #महाँकाल के
मंदिर तक आने की ओर. ..??
ख्वाहिश रखते हैं #शमशान से सीधा #स्वर्गजाने की??
हरहरमहादेव#ॐनमःशिवाय् #जयश्रीमहाकाल
जिंदगी_खोने से पहले,
कुछ कहना है तुमसे #दुनिया को रूठने से पहले,,??
जिंदगी का क्या भरोसा बाबा,आज है कल नही
तू अपने #चरणोंमेंलेले_साँस टूटने से पहले …
मेरे_भोले
तेरी #चौखटसेसिर_उठाऊँ तो बेवफा कहना…….
तेरेसिवा किसी और को #दिलमे_बसाऊँ तो बेवफा कहना……??
तुझे अगर #मेरीवफापरशक है तो एक #बारह्रदय से लगा के तो देख , मै
खुशीकेमारेनमर जाऊँ तो बेवफा कहना??
जो ईश्वर? रात को पेड़ों पर बैठे परिंदों को,नींद में भी कभी गिरने नहीं देता
?…वो ईश्वर इंसान को,कैसे बेसहारा छोड़ सकता है…??
हरहरमहादेव#ॐनमःशिवाय् #जयश्रीमहाकाल
दुनिया? पर किया गया भरोसा तो टूट सकता है….
लेकिन दुनिया के मालिक महाकाल?
पर किया गया भरोसा कभी नहीं टूटता है… ??
हरहरमहादेव#ॐनमःशिवाय् #जयश्रीमहाकाल
हम महादेव नाम की शमा के छोटे से परबाने है..????
कहने वाले कुछ भी कहे..हम तो महादेव के दिवाने है..????
हरहरमहादेव#ॐनमःशिवाय् #जयश्रीमहाकाल
तुझसे #मिलना #इन #साँसों की #वो #आसहै…????
जो #आखरी #साँस #तक रहेगी…!जय श्री#महाकाल #सरकार !!??
करूँ क्यों फ़िक्र कि….#मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी..!!
जहाँ होगी मेरे महादेव की महफिल??… मेरी#रूह वहाँ मिलेगी.

Shayari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *