Romantic Shayari

Top 10 Romantic Shayari

Top 10 Romantic Shayari

 

Top 10 Romantic Shayari : – Romantic Shayari in Hindi के इस बेस्ट शायरी कलेक्शन में आपका स्वागत है दोस्तों, आज हम यहाँ पर GF के लिए रोमांटिक शायरी का बेहतरीन कलेक्शन हिंदी में इमेजेस के साथ साझा कर रहे हैं, जिसे आप अपने दोस्तों के साथ दोस्त को very romantic shayari in hindi for girlfriend Status व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और पिंटरेस्ट पर भी शेयर कर सकते हैं।

 

धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,

ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है,

तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता,

हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है।

 

मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया,

इन आँखों को दीदार तुम्हारा मिल गया,

अब किसी और की तमन्ना क्यूँ मैं करूँ,

जब मुझे तुम्हारी बाहों का सहारा मिल गया।

 

सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,

नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,

हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,

खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो।

 

इस दिल का कहा मानो एक काम कर दो,

एक बेनाम सी मोहब्बत मेरे नाम कर दो,

मेरे ऊपर एक छोटा सा एहसान कर दो,

एक सुबह को मिलो और शाम कर दो।

 

छू गया जब कभी ख्याल तेरा,

दिल मेरा देर तक धड़कता रहा,

कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में,

और घर देर तक महकता रहा।

 

मेरे वजूद में काश तू उतर जाए,

मैं देखूं आइना और तू नजर आये,

तू हो सामने और वक्त ठहर जाए,

और तुझे देखते हुए जिंदगी गुज़र जाए।

 

तुम्हारी दुनिया से जाने के बाद,

हम एक तारे में नज़र आया करेंगे,

तुम हर पल कोई दुआ माँग लेना,

और हम हर पल टूट जाया करेंगे।

 

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,

सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,

कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,

सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।

 

हर बार दिल से ये पैगाम आए,

ज़ुबाँ खोलूं तो तेरा ही नाम आए,

तुम ही क्यूँ भाए दिल को क्या मालूम,

जब नज़रों के सामने हसीन तमाम आए।

 

मोहब्बत की शम्मा जला कर तो देखो,

जरा दिल की दुनियाँ सजा कर तो देखो,

तुम्हें हो ना जाऐ मोहब्बत तो कहना,

जरा हमसे नजरें मिलाकर तो देखो।

 

Tagged , ,

About ® Kashyan Ji

Hey! I'm R Kashyan Ji . I am a Growth Hacker ⚠️ who helps companies devise the perfect growth hacks and marketing strategies for their products and execute them to perfection. I have helped companies save millions in their marketing spending and grow to the following levels.
View all posts by ® Kashyan Ji →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *