Sad Attitude Shayari | Top 50 Sad Attitude Shayari . Broken Heart Shayari In Hindi . Heart broken shayari . Broken heart shayari . Heart broken shayari in hindi for girlfriend . Heart broken shayari in hindi for boyfriend . Heart broken status in hindi . Heart broken lines in hindi . Broken heart shayari . 2 line heart broken shayari . 4 line broken heart shayari . Heart touching shayari . Sad Broken Heart shayari in hindi . Broken heart shayari in hindi for girlfriend . Heart broken shayari for boyfriend . Sad Shayari .
जो दिल में आये वो करो…. बस किसी से अधूरा प्यार मत करो . |
मोहब्बत तो दिल से की थी, दिमाग उसने लगा लिया…. दिल तोड दिया मेरा उसने और इल्जाम मुझपर लगा दिया |
इतना कुछ हो रहा है..दुनिया में, क्या तुम मेरे नही हो सकते.. |
शोहरत अच्छी होती है, गुरूर अच्छा नहीं होता.. अपनों से बेरुखी सेे पेश आना, हुज़ूर अच्छा नहीं होता !! |
वादो से बंधी जंजीर थी जो तोड दी मैँने, अब से जल्दी सोया करेंगे , मोहब्बत छोड दी मैँने… |
मोहब्बत में हमेशा अपने आप को बादशाह समझा हमने मगर एहसास तब हुआ जब किसी को माँगा फकीरों की तरह |
हम तो हद से गुजर गए थे तुम्हे चाहने में …. तुम्ही उलझे रहे हमे आजमाने में |
कैसे करे इंतजार तेरे लौट आने का, अभी दिल को यकीन नहीं हुआ है तेरे चले जाने का ! |
मुझे रुलाकर सोना तेरी आदत बन गयी है .. जिस सुबह मेरी आँख न खुली उस दिन तुझे तेरी अपनी ही नींद से नफरत हो जाएगी |
वो उदासी भर लम्हा —- जब उनके पास आपके इलावा सब के लिए टाइम होता है |
ना रहा करो उदास किसी बेवफा की याद में , वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी दुनिया उजाड़ कर |
कहाँ पूरी होती है दिल की सारी ख्वाइशें —- कि बारिश भी हो , यार भी हो …. और पास भी हो |
तुम बदले तो मज़बूरिया थी , हम बदले तो बेवफा हो गए !!! |
बिछड़ने वाले तेरे लिए, एक “मशवरा” है.. कभी हमारा “ख्याल” आए, तो अपना ‘ख्याल’ रखना..।। |
आदत बना ली मैंने खुद को तकलीफ देने की , ताकि जब कोई अपना तकलीफ दे तो ज्यादा तकलीफ ना हो !! |
Top 50 Sad Attitude Shayari
जा तुझे तेरे हाल पर छोड़ दिया … इससे बेहतर तेरी सज़ा क्या होगी |
ये दुःख , उदासी , आँसुओं को मौत क्यों नहीं आती |
काश तू मेरी मौत होती तो एक दिन मेरी ज़रूर होती। |
कैसे करूँ मैं साबित… कि तुम याद बहुत आते हो… एहसास तुम समझते नही… और अदाएं हमे आती नहीं… |
टूट कर चाहा था तुम्हे और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे |
सुना है आज उस की आँखों मे आसु आ गये, वो बच्चो को सिखा रही थी की मोहब्बत ऐसे लिखते है. |
वो सुना रहे थे अपनी वफाओं के किस्से . हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गए। |
टूटे मक़ान वाला, दिल में ताजमहल रखता हूँ, बात गहरी मगर अल्फ़ाज़ सरल रखता हूँ. |
लफ्ज़ बीमार से पड़ गये है आज कल….. एक खुराक तेरे दीदार की चाहिए |
भरम है .. तो भरम ही रहने दो …. जानता हूं मोहब्बत नहीं है …पर जो भी है … कुछ देर तो रहने दो |
तेरे होने तक मैं कुछ ना था …. तेरा हुआ तो मैं बर्बाद हो गया |
रात भर जागता हूँ एक एसे सख्श की खातिर… जिसको दिन के उजाले मे भी मेरी याद नही आती.. |
उनके हाथ पकड़ने की मजबूती जब ढीली हुई . तो एहसास हुआ शायद ये वही जगह है जहां रास्ते बदलने है … |
हमने तो एक ही शख्स पर चाहत ख़त्म कर दी .. अब मोहब्बत किसे कहते है मालूम नहीं.. |
रोज़ ख्वाबों में जीता हूँ वो ज़िन्दगी … जो तेरे साथ मैंने हक़ीक़त में सोची थी .. |
किसी के अच्छाई का इतना भी फायदा मत उठाओ,, K वो बुरा बनने के लिये मजबुर बन जाये. |
अब अकेला नहीं रहा मैं यारों …. मेरे साथ अब मेरी तन्हाई भी है। |
अल्फ़ाज़ के कुछ तो कंकर फ़ेंको, यहाँ झील सी गहरी ख़ामोशी है। |
हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का,बड़ी सादगी से कहते है मजबूर थे हम…. |
मुमकिन नहीं शायद किसी को समझ पाना … बिना समझे किसी से क्या दिल लगाना |
ना जाने क्या कमी है मुझमें, ना जाने क्या खूबी है उसमें,, वो मुझे याद नहीं करती, Main उसको भूल नहीं पाता” – |
ना जाने क्या कमी है मुझमें, ना जाने क्या खूबी है उसमें, वो मुझे याद नहीं करती, मैं उसको भूल नहीं पाता 🙁 |
कौन कहता है की सिर्फ चोट ही दर्द देता है . असली दर्द मुझे तब होता Hai जब तू online आके भी Reply नहीं देती|| |
मुझे भी शामिल करो गुनहगारों की महफ़िल में , मैं भी क़ातिल हूँ अपनी हसरतों का , मैंने भी अपनी ख्वाहिशों को मारा है। |
नहीं मिला कोई तुम जैसा आज तक, पर ये सितम अलग है की मिले तुम भी नही. |
बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी…… पहले पागल किया..फिर पागल कहा.. फिर पागल समझ कर छोड़ दिया.. |
जुबां तीखी हो तो खंजर से गहरा जख्म देती है, और मीठी हो तो वैसे ही कत्ल कर देती है. |
हजारो गम है सीने मे मगर शिकवा करें किससे… 💙💙 इधर दिल है तो अपना है… उधर तुम हो तो अपने हो… |
कौन है इस जहाँ मे जिसे धोखा नहीं मिला, शायद वही है ईमानदार जिसे मौक़ा नहीं मिला. |
प्यार करना हर किसी के बस की बात नहीं …. जिगर चाहिए अपनी ही खुशियां बर्बाद करने के लिए। |
मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है .. पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में … |
बेवफा कहने से पहले मेरी रग रग का खून निचोड़ लेना, कतरे कतरे से वफ़ा ना मिले तो बेशक मुझे छोड़ देना. |
तेरे सिवा कौन समा सकता है मेरे दिल में…… रूह भी गिरवी रख दी है मैंने तेरी चाहत में !! |