अपनी कलम से दिल से दिल💞 तक की बात करते हो ….
अपनी कलम से दिल💞 से दिल तक कीबात करते हो.सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम सेप्यार करते हो।..
अपनी कलम से दिल💞 से दिल तक कीबात करते हो.सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम सेप्यार करते हो।..
प्रेम रेखागणित जैसा होता है . जैसे रेखागणित में प्रतिच्छेदी रेखाओं की तरह, क्षण भर का संयोग और फिर आजीवन वियोग।समानांतर रेखाओं की तरह, हमेशा साथ चलना किंतु कभी नहीं मिलना।
दीवाना बनाना है तो दीवाना बना दे.वर्ना कहीं तक़दीर तमाशा न बना दे.. ऐ देखने वालो मुझे हँस हँस के न देखो.तुम को भी मोहब्बत कहीं मुझ सा न बना दे..
तू रूठा रूठा सा लगता है.,कोई तरकीब बता मनाने की।मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूंगी,तू क़ीमत बता मुस्कुराने 🤗की।
शब्द के अर्थ समझते सब है. खामोशी🤫 को जो समझे तलाश उसकी है…
तुम को आता है प्यार पर ग़ुस्सा.मुझ को ग़ुस्से पे प्यार आता है.. shayari
वजहनफरतों की …..तलाशी जाती है मोहब्बत💞 तोखामोशी से…… हो जाती है!!!
बे-बस कर दिया तूने…अपने बस में करके…!!
दुनिया की नज़रों सेछिपाकर रखा था मैंने जिसे..!!ख़ैर… एक दिन उसेमेरी ही नज़र लग गई..!!!❤️
मुझमे मेरी जगह नही बची , इस कदर समाया है तू मुझमे ….!!!