Dard Bhari Shayari

Dard Bhari Shayari In Hindi

दर्द भरी शायरी :- Dard bhari shayari in hindi. Top 20 dard shayari in hindi .Pyar ka dard shayari . 2 line dard bhari shayari.Best dard shayari. Dard shayari in urdu shayari, Dard bhari zindagi hindi shayari & shayari in hindi etc .get shayari form this website.

1:- 💔

उम्र रफ्तार से गुजर जाए तो अच्छा होता ,
वक्त एक बार ठहर जाएं तो अच्छा होता,
मेरा दिल यूं भी तेरे कदमों मे बिखर गया है,
टूट के तू इसे जोड़ के जाता तो अच्छा होता !!

अंजान है अंजान ही रहने दो,
किसी की यादों में पल-पल मरने दो ,
क्यों बदनाम करते हो हमारा नाम ले कर ,
अब तो इस नाम को बेनाम ही रहने दो !!

3:-💔

दिल तड़पता रहा और वो जाने लगे ,
संग गुजरे हर लम्हें याद आने लगे ,
खामोश नजरों से देखा जो उसने मुड़ कर ,
यूं भीगी पलकों से हम भी मुस्कुराने लगे !!

4:-💔

माना की आज हम अकेले रह गए,
जुदाई के आंसू आंखो से बह गए,
रोते हुए को कौन चुप कराएगा,
जो चुप कराते थे वहीं रोने को कह गए !!

हर जख्म किसी ठोकर की मेहरबानी है ,
मेरी जिंदगी बस एक कहानी है,
मिटा देते सनम के दर्द को इस सीने से,
पर ये दर्द ही उसकी आखरी निशानी है !!

💔Dard Bhari Shayari in Hindi For Girlfriend.

6:-💔

कलम से दिल की आवाज लिखता हूं,
गम-ए-जुदाई के अंदाजे बयां लिखता हूं,
रूकते नहीं आंखो से आंसू जब भी उसके याद में अलफाज लिखता हूं !!

7:-💔

जरूरी तो नहीं जीने के लिए सहारा हो,
जरूरी तो नहीं जिसे हम चाहे वो हमारा हो,
कुछ कश्तियां डुब भी जाया करती है ,
जरूरी तो नहीं हर कश्ती का किनारा हो !!

8:-💔

मेरी चाहत ने उसे खुशी दे दी ,
बदले में उसने मुझे सिर्फ खामोशी दे दी,
खुदा से दुआ मांगी मरने की लेकिन ,
उसने भी तड़पने के लिए जिन्दगी दे दी !!

ऐ ख़ुदा तू कभी इश्क न करना.
बे मौत मारा जायेगा ….
हम तो मर के भी तेरे पास आते हैं .
पर तू कहां जायेगा !!

10:-💔

मेरी खामोशियों में भी फसाना ढूंढ लेती है,
बड़ी शातिर है ये दुनिया मजा लेने का कोई न कोई बहाना ढूंढ लेती है !!

Dard Bhari Shayari In Hindi For Boyfriend

11:-💔

तेरे जाने के बाद कोई सहारा भी तो नहीं .
तुझे कभी तन्हाई में पुकारा भी तो नहीं .
तुझे हम आज भी चाहते हैं बहुत मगर फिर भी तू हमारा तो नहीं !!

12:-💔

रहने वालों से नहीं जाने वालों से पूछो कि जिंदगी क्या चीज होती है.
पाने वालों से नहीं खोने वालों से पूछो इज्जत क्या चीज होती है .
अरे जिसने दिल दिया है उससे नहीं जिसका दिल टूटा है उससे पूछो कि मोहब्बत क्या चीज होती है !!

ना तंग करो इतना हम सताए हुए हैं,
मोहब्बत का गम दिल पे उठाए हुए हैं.
खिलौना समझ कर हम से ना खेलो .
हम भी उसी खुदा के बनाए हुए हैं !!

14:-💔

आपको बिना बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ न पाने की आदत है ,
आप हमेशा खुश रहो मेरा क्या है,
दोस्तों मैं तो आईना हूं मुझे तो टूटने की आदत है !!

Dard Bhari Bewafa Shayari

15:-💔

खुद को भुला दिया रिश्ते निभाते-निभाते,
खुद को खो दिया अपनों को पाते पाते,
लोग कहते हैं कि दर्द बहुत हैं मेरे सीने में ,
मगर हम हैं कि थक गए मुस्कुराते- मुस्कुराते !!

16:-💔

किसी ने अपना प्यार हम पे लुटाया था,
हंसते हुए कुछ पल हमारे साथ बिताया था,
हमारी आंखो में उनके लिए आंसू हैं तो क्या हुआ,
किसी के लिए जान देना भी तो उसी ने सिखाया था !!

17:-💔

मोहब्बत ने हम पर ये इल्जाम लगाया है,
वफा कर के बेबफा का नाम आया है,
राहें अलग नहीं थी हमारी,
फिर भी हम ने अलग अलग मंजिल को पाया हैं !!

सुहाना मौसम और हवा मे नमी होगी ,
आंसुओ की बहती नदी होगी,
मिलना तो हम तब भी चाहेंगे आपसे ,
जब आपके पास वक्त और हमारे पास सासों कि कमी होगी !!

19:-💔

बहुत चाहेंगे तुम्हें मगर भुला ना सकेंगे,
ख्यालों में किसी और को ला ना सकेंगे,
किसी को देखकर आसू तो पोंछ लेंगे मगर,
कभी आपके बिना मुस्कुरा ना सकेंगे !!

20:-💔

उनको अपने हाल का हिसाब क्या देते ,
सवाल सारे गलत थे जवाब क्या देते,
वो तीन लफ्जों की हिफाजत ना कर सके ,
उनके हाथ में जिंदगी की पूरी किताब क्या देते !!


Dard shayari ,Aankh hai bhari bhari,दर्द भरी शायरी ,Top 10 Dard bhari shayri ,shayari, dard bhari zindagi hindi, dard bhari shayari in hindi 140, dard bhari shayari in hindi , download dard bhari shayari in hindi for girlfriend , dard shayari get shayari form this website.


Instagram Sad Shayari

Tagged

About ® Kashyan Ji

Hey! I'm R Kashyan Ji . I am a Growth Hacker ⚠️ who helps companies devise the perfect growth hacks and marketing strategies for their products and execute them to perfection. I have helped companies save millions in their marketing spending and grow to the following levels.
View all posts by ® Kashyan Ji →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *