God Shayari in Hindi :- God Shayari in Hindi शायरी इन हिंदी के इस बेस्ट शायरी कलेक्शन में आपका स्वागत है दोस्तों, आज हम यहाँ पर भगवान शायरी हिंदी का बेहतरीन कलेक्शन हिंदी में इमेजेस के साथ साझा कर रहे हैं, जिसे आप अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और पिंटरेस्ट पर भी शेयर कर सकते हैं।
ॐ में ही आस्था हैं, ॐ में ही विश्वास हैं,
ॐ में ही शक्ति हैं, ॐ में ही संसार,
ॐ से होती हैं अच्छे दिन की शुरूआत.
पांच पहर काम (कर्म) किया, तीन पहर सोए,
एको घड़ी न हरी भजे तो मुक्ति कहाँ से होए
बनाने वाले ने भी तुझे,
किसी कारण से बनाया होगा,
छोड़ा होगा जब ज़मीन पर तुझे,
उसके सीने में भी दर्द तो आया होगा…
भगवान का दिया कभी अल्प नहीं होता,
जो टूट जाये वो संकल्प नहीं होता,
हार को जीत से दूर ही रखना,
क्योकि जीत का कोई विकल्प नहीं होता |…
मेरे यार बिना कोई महफ़िल ना सजती है,
जैसे चाँद बिना रात अधूरी लगदी है,
ऐ खुदा सब को ऐसा यार देना,
जिसके आने से ज़िन्दगी रोशन सी लगदी है |
इतनी पीता हू की मदहोश रहता हू.
सब कुछ समझता हू पर खामोश रहता हू
जो लोग करते ह मुझे गिराने की कोशि��
मे अक्सर उन्ही के साथ रहता हू|
इतना सच्चा हो हमारा विश्वास,
हमारे हृदय में ” श्री राम” सदा करे वास.
सागर मथ के सभी देवता अमृत पर ललचाए
तुम अभ्यंकर विष को पीकर नीलकंठ कहलाए
शिव की ज्योति से प्रकाश बढ़ता है,
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ ना कुछ उससे ज़रूर मिलता है!
ठंड_ऊनको_लगैगी_जिनके_करमो_में_दाग_है”…
हम_तो_भोलेनाथ_के_भक्त्त_है_भैया_हमारे_तो_मूंह_में_भी_आग_है…!!
हर_हर_महादेव ..!!
ज़िन्दगी हसीन है , ज़िन्दगी से प्यार करो …..
हो रात तो सुबह का इंतज़ार करो …..
वो पल भी आएगा, जिस पल का इंतज़ार हैं आपको….
बस रब पर भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो ….
कफ़न के साथ ही रिस्ते भी दफ़न हो जाते हैं
वक्त के पन्नों पर कर्मों का लेखा है
कभी हम उनके बाप , तो कभी वो भी हमारे बाप हो जाते हैं
कभी हम हिन्दू तो कभी हम भी मुसलमान हो जाते हैं
सितारो मे आप, हवाओ मे आप,
फ़िज़ाओ मे आप,
बहारो मे आप,
धूप मे आप,
छावो मे आप,
सच ही सुना है की बुरी आत्माओ का कोई ठिकाना नही होता
🍁मुझे चरणों से लगा ले.👣
🌻मेरे श्याम मुरलीवाले.😘
🍁मेरी सांस-सांस में तेरा.😍
🌻है नाम मुरलीवाले.😇
🚩जय श्री कृष्ण 😊🌸🚩
सारा जहाँ है जिसकी शरण मैं
नमन है उस शिव के चरण में
बने उस शिव के चरणो की धूल
आओ मिलकर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
शिव की शक्ति, शिव की भक्ति, खुशी की बहार मिले,
शिवरात्रि के पावन अवसर पर आपको ज़िंदगी की एक नयी अच्छी शुरुआत मिले.
पत्ता भी हिलता है तो , उसी के हुकम से …………..
अधिकार है हमारा , खुद ही के कर्म से , …………..
मिलता है फल तेरे ही कर्म की नियत से …………
आदमी जीता अपने – २ विकारों से…………..
घटनाएं घटती है , हुकमें मंजूरे खुदा से …………..
चाँद – तारे भी तू ही उगा रहा है ………….
रोशन है ये जहां हमारा ,…………
होता सब कुछ तेरे ही रहमों कर्म से ………….
है सत्तापति एक ही , जो पूरा ब्रह्माण्ड चलारहा है …………
सिर्फ तेरा ही घर नहीं ,…………
वो तो जीव – जंतु सभी को चला रहा है ……………….
देता है वो जिसे भी सत्ता , ……………
मिलती सत्ता उसे उसी के हुकम से ……………..
रखना याद इतना , है ये सत्ता उसी की ,………….
तू भी जीता है उसी के रजा से…………….
दुरूपयोग होता जब भी सत्ता का , ………….
गिरता फिर वापस तू उसी के हुकम से………………..
संत की तपस्या भंग हो तो वो राजा होजाता है ……………
पर जब भी राजा की तपस्या भंग हो , ………..
पुनः लोटता नरक , अपने ही कर्म से ………….
पत्ता भी हिलता है तो , उसी के हुकम से ………………….
अधिकार है हमारा , खुद ही के कर्म से ,…………
मिलता है फल तेरे ही कर्म की नियत से …………………….
– राजकुमार खन्ना