- Sad Shayari in Hindi for Boyfriend . People who want to let their soul mate know how much you love them, and you are not getting the proper words, and then carefully go through the latest collection of Very sad Shayari for Boy . Sad Shayari for boys . sad love shayari in hindi for boyfriend . true Sad shayari in hindi for boyfriend .
💔
कोई भी नहीं यहाँ पर अपना होता इस दुनिया ने ये सिखाया है हमको उसकी बेवफाई 💔 का ना चर्चा करना आज दिल ने ये समझाया है हमको💔 😢 |
💔
ज़िंदगी से बस यही एक गिला है ख़ुशी के बाद न जाने क्यों गम मिला है हमने तो की थी वफ़ा उनसे जी भर के पर नहीं जानते थे कि वफ़ा के बदले बेवफाई ही सिला है। |
💔
महफ़िल में कुछ तो सुनाना पड़ता है ग़म छुपा कर मुस्कुराना पड़ता है कभी हम भी उनके अज़ीज़ थे आज-कल ये भी उन्हें याद दिलाना पड़ता है।😭 💔 😢 |
💔
तेरी चौखट से सिर उठाऊं तो बेवफा कहना तेरे सिवा किसी और को चाहूँ तो बेवफा कहना मेरी वफाओं पे शक है तो खंजर उठा लेना शौंक से मर ना जाऊं तो बेवफा कहना।😭😭 |
💔 Sad Shayari in Hindi For Boyfriend
आग दिल में लगी जब वो खफा हुए महसूस हुआ तब जब वो जुदा हुए💔 करके वफ़ा कुछ दे ना सकें वो पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफा हुए।💔 💔 😭 |
💔
जाने मेरी आँखों से कितने आँसू बह गए इंसानो की इस भीड़ में देखो हम तनहा रह गए करते थे जो कभी अपनी वफ़ा की बातें आज वही सनम हमें बेवफ़ा कह गए।😭 💔 😢 |
💔
ज़िन्दगी से बस यही गिला है ख़ुशी के बाद क्यों ये गम मिला है हमने तो उनसे वफ़ा की थी पर नहीं जानते थे कि बेवफाई ही वफ़ा का सिला है।💔 😢 |
💔
जानते थे कि नहीं हो सकते कभी तुम हमारे फिर भी खुदा से तुम्हें माँगने की आदत हो गयी पैमाने वफ़ा क्या है हमें क्या मालूम कि बेवफाओं से दिल लगाने की आदत हो गयी। |
💔
वफ़ा करने से मुकर गया है दिल💔 अब प्यार करने से डर गया है दिल💔 अब किसी सहारे की बात मत करना झूठे दिलासों से भर गया है अब यह दिल।😭😭 |
💔
मशहूर हो गया हूँ तो ज़ाहिर है दोस्तो इलज़ाम सौ तरह के मेरे सर भी आयेंगे थोड़ा सा अपनी चाल बदल कर चलो सीधे चले तो मुमकिन है पीठ में खंज़र भी आयेंगे।💔 😢 |
💔
वो पानी की लहरों पे क्या लिख रहा था खुदा जाने हरफ-ऐ-दुआ लिख रहा था महोब्बत में मिली थी नफरत उसे भी शायद इसलिए हर शख्स को शायद बेवफा लिख रहा था।😭 💔 😢 |
💔 Sad Shayari in Hindi For Boyfriend
हर पल कुछ सोचते रहने की आदत हो गयी है हर आहट पे चौंक जाने की आदत हो गयी है तेरे इश्क़ में ऐ बेवफा हिज्र की रातों के संग हमको भी जागते रहने की आदत हो गयी है।💔 💔 😭 |
💔
ना जाने क्या सोच कर लहरें साहिल से टकराती हैं और फिर समंदर में लौट जाती हैं समझ नहीं आता कि किनारों से बेवफाई करती हैं या फिर लौट कर समंदर से वफ़ा निभाती हैं।😭😭 |
💔
हो गया हूँ मशहूर तो ज़ाहिर है दोस्तो इलज़ाम सौ तरह के मेरे सर भी आयेंगे थोड़ा सा अपनी चाल बदल कर चलो सीधे चले तो मुमकिन है पीठ में खंज़र भी आयेंगे।💔 💔 😭 |
💔
हर धड़कन में एक राज़ होता है बात को बताने का भी एक अंदाज़ होता है जब तक ना लगे ठोकर बेवाफ़ाई की हर किसी को अपने प्यार पर नाज़ होता है।😭😭 |
💔
कभी करीब तो कभी जुदा है तू जाने किस-किस से खफा है तू मुझे तो तुझ पर खुद से ज्यादा यकीं था पर ज़माना सच ही कहता था कि बेवफ़ा है तू।😭 💔 😢 |
💔
ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक है कर ले तू सितम तेरी हसरत जहाँ तक है वफ़ा की उम्मीद जिन्हें होगी उन्हें होगी हमें तो देखना है तू बेवफ़ा कहाँ तक है। |
💔
सब कुछ है मेरे पास पर दिल की दवा नहीं दूर है वो मुझसे पर मैं उससे ख़फ़ा नहीं मालूम है कि वो अब भी प्यार करता है मुझसे वो थोड़ा सा ज़िद्दी है मगर बेवफ़ा नहीं।💔 💔 😭 |
💔
वफ़ा पर हमने घर लुटाना था लेकिन वफ़ा लौट गयी लुटाने से पहले चिराग तमन्ना का जला तो दिया था मगर बुझ गया जगमगाने से पहले। |
💔
लम्हा लम्हा सांसें ख़तम हो रही हैं ज़िंदगी मौत के पहलू में सो रही है उस बेवफा से ना पूछो मेरी मौत की वजह वो तो ज़माने को दिखाने के लिए 😭 रो रही है।💔 💔 😭 |
💔
ना मिलता गम तो बर्बादी के अफसाने कहाँ जाते दुनिया अगर होती चमन तो वीराने कहाँ जाते चलो अच्छा हुआ अपनों में कोई ग़ैर तो निकला सभी अगर अपने होते तो बेगाने कहाँ जाते।😭😭 |
💔
फ़र्ज़ था जो मेरा निभा दिया मैंने उसने माँगा वो सब दे दिया मैंने वो सुनके गैरों की बातें बेवफ़ा हो गयी समझ के ख्वाब उसको आखिर भुला दिया मैंने। |
💔
जीने की तमन्ना बची कहाँ है भुलाया जो है हमें आपने यह तो बेवफ़ाई की हद ही है जिसे पार किया था हमने।💔 😢 |
💔
चेहरों के लिए आईने कुर्बान किये है इस शौक में अपने बड़े नुकसान किये है महफ़िल में मुझे गालियाँ देकर है बहुत खुश जिस शख्स पर मैंने बड़े एहसान किये है।😭 💔 😢 |
💔 Sad love Shayari in Hindi for Boy
ज़ख़्म जब मेरे सिने के भर जाएँगे आँसू भी मोती बनकर बिखर जाएँगे ये मत पूछना किस किस ने धोखा💔 दिया वरना कुछ अपनो के चेहरे उतर जाएँगे। |
💔
कभी हम भी इसके क़रीब थे दिलो जान से बढ़ कर अज़ीज थे मगर आज ऐसे मिला है वो कभी पहले जैसे मिला ना हो।😭 💔 😢 |
💔
मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है देकर वो आपकी आँखों में आँसू अकेले में वो आपसे ज्यादा 😭 रोता है।💔 😢 |
💔
बिखरे हुए दिल ने भी उसके लिए फरियाद मांगी मेरी साँसों ने भी हर पल उसकी ख़ुशी मांगी जाने क्या मोहब्बत थी उस बेवफ़ा में कि मैंने आखिरी फरियाद में भी उनकी वफ़ा मांगी। |
True Sad shayari in hindi for boyfriend . Sad love Shayari in Hindi for boy. heart touching sad shayari in hindi for boys. sad love shayari in hindi for boyfriend 120 words . sad shayari . sad shayari for bf in hindi . sad shayari for bf . long sad shayari in hindi for boyfriend .