Sad Shayari In Hindi :- Sad love shayari in Hindi for boyfriend .Sad shayari in hindi for girlfriend . Zindagi sad shayari . Sad shayari for boys . Sad shayari broken heart . Shayari in hindi . Sad shayari 2020 hindi shayari .
😔
किया अपना बन कर जो तूने सनम; ना गैरों से वो कभी गैर करे; अगर हमें छोड़ कर जाना चाहते हो; जाओ चले जाओ अल्लाह खैर करे। |
कदम यूँ ही डगमगा गए रास्ते में; वैसे संभालना हम भी जानते थे; ठोकर भी लगी तो उसी पत्थर से; जिसे हम अपना मानते थे। |
😔
कहाँ से लाऊ हुनर उसे मनाने का; कोई जवाब नहीं था उसके रूठ जाने का; मोहब्बत में सजा मुझे ही मिलनी थी; क्यूंकी जुर्म मैंने किया था उससे दिल लगाने का। |
😔
आग दिल में लगी जब वो खफा हुए; महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए; करके वफ़ा कुछ दे न सके वो पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफा हुए। |
😔
ये देखा है हमने खुद को आज़माकर; धोखा देते हैं लोग करीब आकर; कहती है दुनिया पर दिल नहीं मानता; कि छोड़ जाओगे तुम भी एक दिन अपना बनाकार। |
😔 Sad Shayari In Hindi
बेवफाई उसकी मिटा के आया हूँ; ख़त उसके पानी में बहा के आया हूँ; कोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों को; इसलिए पानी में भी आग लगा कर आया हूँ। |
इंसानों के कंधे पर इंसान जा रहे हैं; कफ़न में लिपट कर कुछ अरमान जा रहे हैं; जिन्हें मिली मोहब्बत में बेवफ़ाई; वफ़ा की तलाश में वो कब्रिस्तान जा रहे हैं। |
😔
समझ जाते थे हम उनके दिल की हर बात को; और वो हमें हर बार धोखा देते थे; लेकिन हम भी मजबूर थे दिल के हाथों; जो उन्हें बार-बार मौका देते थे। |
😔
समेट कर ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे क़िस्से; अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर इनकी ज़रूरत पड़ेगी। |
😔 Hindi Sad Shayari
नहीं करती थी प्यार तो, मुझे बताया होता; गौर फरमाइएगा; नहीं करती थी प्यार तो, मुझे बताया होता; बुला के पार्क में यूं धोखे से अपने भाइयो से; तो ना पिटवाया होता। |
वो बात ही कुछ अजीब थी; वो हमसे रूठ गयी, जो दिल के सबसे करीब थी; उसने तोड़ दिया दिल हमारा; और लोग कहते है वो लड़की बहुत सरीफ थी | |
😔
मत बहा आंसुओं में जिंदगी को; एक नए जीवन का आगाज़ कऱ; दिखानी है अगर दुश्मनी की हद तो; ज़िक्र भी मत कर, नज़र अंदाज़ कर। |
😔
दिल किसी से तब ही लगाना; जब दिलों को पढ़ना सीख लो; वरना हर एक चेहरे की फितरत में; ईमानदारी नहीं होती। |
😔
ठुकरा के उसने मुझे कहा कि मुस्कुराओ; मैं हंस दिया सवाल उसकी ख़ुशी का था; मैंने खोया वो जो मेरा था ही नहीं; उसने खोया वो जो सिर्फ उसी का था। |
😔
वफाओं की बातें की हमने जफ़ाओं के सामने; ले चले हम चिराग़ हवाओं के सामने; उठे हैं जब भी हाथ बदली हैं क़िस्मतें; मजबूर है खुदा भी दुआओं के सामने। |
😔 Sad Shayari Hindi
ऐसा नहीं कि आप हमें याद नहीं आते; माना कि जहाँ के सब रिश्ते निभाये नहीं जाते; पर जो बस जाते हैं दिल में वो भुलाए नहीं जाते; बेवफाओं से हर तरह के रिश्ते निभाये नहीं जाते। |
उसके चेहरे पर इस कदर नूर था; कि उसकी याद में रोना भी मंज़ूर था; बेवफ़ा भी नहीं कह सकते उसको फराज़; प्यार तो हमने किया है वो तो बेक़सूर था। |
😔
जनाजा मेरा उठ रहा था; फिर भी तकलीफ थी उसे आने में; बेवफा घर में बैठी पूछ रही थी; और कितनी देर है दफनाने में! |
😔
हर धड़कन में एक राज़ होता है; बात को बताने का एक अंदाज़ होता है; जब तक ठोकर न लगे बेवाफ़ाई की; हर किसी को अपने प्यार पर नाज़ होता है। |
Sad shayari . Sad shayari in Hindi . Shayari sad . Sad love shayari . Very sad shayari .Sad shayari hindi . Hindi sad shayari .