Broken Heart Shayari

Sad Broken Heart Shayari in Hindi

Sad Broken Heart Shayari in Hindi

You will love to read Sad Broken Heart Shayari in Hindi here. We have posted all shero shayari in hindi , specially for Sad Broken Heart Shayari. Top 10 Sad Broken Heart Shayari. You can set these hindi shayaris as whatsapp status or share on facebook, etc. SAD ब्रोकन हार्ट शायरी इन हिंदी 2 line , Broken Heart Shayari in Hindi, Broken Heart shayari, 2 line shayari , two lines Broken Heart dard shayari , heart broken shayari in hindi for girlfriend , broken heart shayari 2 lines , 2 Line Broken Heart Shayari .Broken Heart Shayari 2 Lines.

ताश के पत्ते खुशनसीब हैं यारों,
बिखरने के बाद कोई उठाने वाला तो है।
सिर्फ़ दो ही गवाह थे मेरी वफ़ा के,
एक वक्त, और एक वो, एक गुज़र गया और एक मुकर गया।
भूली बिसरी सभी यादें जला जाऊंगा,
थोड़ा दर्द थम जाने दो, मैं चला जाऊंगा।
दिल से बड़ी कोई क़ब्र नहीं है,
रोज़ कोई ना कोई एहसास दफ़न होता है।
मोहब्बत की शतरंज में वो बड़ा चालाक निकला,
दिल को मोहरा बना कर हमारी जिन्दगी छीन ली।
जो लम्हा साथ हैं उसे जी भर के जी लेना कम्बख्त ये जिंदगी भरोसे के काबिल नहीं है।

उम्र छोटी है तो क्या, ज़िंदगी का हरेक मंज़र देखा है,
फरेबी मुस्कुराहटें देखी हैं, बगल में खंजर देखा।
तुम्हारा क्या बिगाड़, था जो तुमने तोड़ डाला है,
ये टुकडे मैं नही लूँगा मुझे तुम दिल बना कर दो।
रुकी-रुकी सी लग रही है नब्ज-ए-हयात,
ये कौन उठ के गया है मेरे सिरहाने से।

What is Sad Broken Heart Shayari in Hindi ?

तुम बहुत दिल-नशीन थे मगर..
जब से किसी और के हो गए हो.. ज़हर लगते हो।
वा नू कहवै थी: मैं Sportswoman हुँ . .
मन्नै के बेरा था मेरे दिल गेल्या खेल जावैगी
….
मनै एक ऐ समझण आली थी इब वा भी समझदार होगी
फिर पलट रही हे सदिॅयो सी सुहानी रातें,
फिर तेरी याद मे जलने के जमाने आ गए
मन ख्वाहिशों मे अटका रहा,
और ज़िन्दगी हमें जी कर चली गई।
ना आवाज हुई.. ना तमाशा हुआ,
बड़ी ख़ामोशी से टूट गया.. एक भरोसा जो तुझ पर था।
मुझसे बिछड़े अरसा बीता,
जाने अब वो किससे लड़ता होगा।
हाथ की नब्ज़ काट बैठा हूँ,
शायद तुम दिल से निकल जाओ ख़ून के ज़रिये।
अब जो रूठोगे तोह हार जाउंगी..
मानाने का हुनर भूल चुकी हु …..
पतझड आती है तो पते टूट जाते है,
नया साथ मिल जाए तो पुराने छूट ही जाते है

Top 20 Sad Broken Heart Shayari in Hindi

लोग कहते है हर दर्द की एक हद होती है,
कभी मिलना हमसे हम वो सीमा अक्सर पार करके जाते है|
मजबूर नही करेंगे तुझे वादे निभानें के लिए,
बस एक बार आ जा, अपनी यादें वापस ले जाने के लिए..!!
वो मेरी हर दुआ में शामिल था जो किसी और को बिन मांगे मिल गया
मैं खुद भी अपने लिए अजनबी हूं ..
मुझे गैर कहने वाले.. तेरी बात मे दम है.
हम बने ही थे तबाह होने के लिए..
तेरा छोड़ जाना तो महज़ इक बहाना था.!!
जादू वो लफ़्ज़ लफ़्ज़ से करता चला गया और हमने बात बात में हर बात मान ली
मैने जो पुछा उनसे कि.. यूँ बात बात पे रूलाते क्युँ हो..
वो बङे प्यार से बोली, मुझे बहता हुआ पानी बेहद पंसद है।
कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त,
वरना तुझ को याद करने की खता हम बार-बार न करते!

शायद कुछ दिन और लगेंगे, ज़ख़्मे-दिल के भरने में,
जो अक्सर याद आते थे वो कभी-कभी याद आते हैं।
तेरा आधे मन से मुझको मिलने आना,
खुदा कसम मुझे पूरा तोड़ देता है।
वो दुश्मन बनकर, मुझे जीतने निकले थे,
दोस्ती कर लेते, तो मैं खुद ही हार जाता।
जिन्हे सांसो की महक से ईश्क महसूस ना हो,
वो गुलाब देने भर से हाल-ए-दिल क्या समझेंगे।
मेरे टूटने का ज़िम्मेदार मेरा जौहरी ही है,
उसी की ये ज़िद थी की अभी और तराशा जाए।
बड़े शौक से बनाया तुमने मेरे दिल मे अपना घर जब रहने की बारी आई तो तुमने ठिकाना बदल दिया।

Broken Heart Shayari 2 Line

Broken Heart Shayari In Hindi

Tagged , ,

About ® Kashyan Ji

Hey! I'm R Kashyan Ji . I am a Growth Hacker ⚠️ who helps companies devise the perfect growth hacks and marketing strategies for their products and execute them to perfection. I have helped companies save millions in their marketing spending and grow to the following levels.
View all posts by ® Kashyan Ji →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *